खिजरसराय. गया जी पूर्वी अंतर्गत अतरी विधानसभा क्षेत्र में आगामी विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारी को लेकर भाजपा की एक दिवसीय कार्यशाला खिजरसराय के जज्बा पैलेस में आयोजित की गयी. कार्यशाला में मुख्य अतिथि प्रदेश संगठन महामंत्री भीखु भाई दलसानिया ने मोदी सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए कार्यकर्ताओं को संगठन हित में दिशा-निर्देश दिये. प्रदेश मंत्री धनराज शर्मा ने कार्यकर्ताओं से अपने-अपने बूथ पर पार्टी कार्यों को सक्रियता से पूरा करने की अपील की. क्षेत्रीय सह प्रभारी आशुतोष कुमार और जिला प्रभारी सुरेश शर्मा ने भी संगठनात्मक मजबूती पर जोर दिया. इस मौके पर जिला महामंत्री अशोक शर्मा, जिला उपाध्यक्ष अजय तन्नी, वरिष्ठ नेता अशोक कुमार सिंह, मुकेश कुमार, मनंजय सिंह, प्रमोद कुशवाहा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है