24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भाजपा की बैठक में बूथ सशक्तीकरण पर जोर

गया न्यूज : आयुष्मान कार्ड बनाने पर जोर

गया न्यूज : आयुष्मान कार्ड बनाने पर जोर

प्रतिनिधि, डुमरिया.

डुमरिया भाजपा पश्चिमी व पूर्वी मंडल की कार्यसमिति की पहली बैठक साेमवार को हुई. डुमरिया पश्चिमी मंडल की बैठक सभा भवन डुमरिया में मंडल अध्यक्ष बीरबल राय व डुमरिया मंडल पूर्वी की बैठक मैगरा थाना क्षेत्र की सेवरा पंचायत स्थित विवाह भवन में मंडल अध्यक्ष राहुल कुमार सोनी की अध्यक्षता में हुई. बैठक का संचालन महामंत्री विजय कुमार सिंह ने किया. बैठक में मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष कार्यसमिति सदस्य सह डुमरिया पूर्वी मंडल प्रभारी गंगाधर पाठक मौजूद रहे. प्रभारी श्री पाठक ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बूथ सशक्तीकरण जरूरी है. सभी बूथ कमेटियों की समीक्षा करनी है. कहा कि अभी सभी को आयुष्मान कार्ड बनाने पर जोर दिया जाये. मंडल अध्यक्ष राहुल सोनी ने कहा कि हर बूथ पर युवा और महिला प्रमुख बनाकर नये सक्रिय लोगों को जोड़ें. बीरबल राय मंडल अध्यक्ष पश्चिमी ने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को हर घर तक पहुंचाया जाये. सोशल मीडिया के माध्यम से भी लोगों को जोड़ा जाये. मौके पर विजय सिह, कमोद प्रसाद गुप्ता, अनिल राय, पूर्व उप मंडल अध्यक्ष अखौरी पीकू, महामंत्री अनिल कुमार वर्मा, छकरबंधा पंचायत के पूर्व मुखिया संजय प्रसाद, छकरबंधा पंचायत अध्यक्ष दिनेश कुमार यादव, अनिल सिंह भोक्ता, आशुतोष लाल, नरेश कुमार यादव, रौशन कुमार, प्रवेश राय, पशुपति दास, राजेंद्र पासवान, वीरेंद्र पाठक आदि रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel