वजीरगंज. तिलैया नहर प्रमंडल, वजीरगंज के कार्यालय परिसर में शनिवार को जल संसाधन विभाग द्वारा किसान कैंप का आयोजन किया गया. इसका उद्देश्य नहर से खेतों तक समय पर पर्याप्त मात्रा में पानी पहुंचाने की व्यवस्था को और बेहतर बनाना था. तिलैया नहर से खरीफ फसलों की सिंचाई होती है, जिससे वजीरगंज, फतेहपुर, टनकुप्पा, मोहड़ा और नवादा जिले के मेसकौर प्रखंड के किसानों को लाभ पहुंचाया जा रहा है. सिंचाई सृजन जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता मो परवेज अख्तर ने बताया कि नहर की शाखाओं से लगभग 17,671 हेक्टेयर भूमि की सिंचाई की योजना है, जिसमें अधिकतर इलाकों में पानी पहुंच चुका है. किसानों ने अपने खेतों के सामने आउटलेट की जरूरत, पुल निर्माण और जल-जमाव जैसी समस्याएं कैंप में रखीं. मुख्य अभियंता ने आश्वासन दिया कि आउटलेट से जुड़ी समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जाएगा और किसानों से सुझाव भी लिए गये हैं जिन पर विभाग कार्य करेगा. इस मौके पर सहायक अभियंता मनोज कुमार, कनीय अभियंता प्रमोद पासवान सहित बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है