गया जी. नीमचक बथानी प्रखंड के कारू बिगहा में हम की बैठक प्रखंड अध्यक्ष अरुण कुमार की अध्यक्षता में हुई. बैठक में जिलाध्यक्ष नारायण प्रसाद मांझी, प्रदेश सचिव अनिल यादव समेत कई पदाधिकारी उपस्थित रहे. इस अवसर पर दर्जनों लोगों को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता दिलायी गयी. वक्ताओं ने पार्टी की विचारधारा को गांव-गांव तक पहुंचाने और सदस्यता अभियान को मजबूत करने पर बल दिया. साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए एनडीए सरकार की पुनः वापसी के लिए संगठन को बूथ स्तर पर सशक्त करने की आवश्यकता पर जोर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है