एकल अभियान टिकारी संच की हुई बैठक
प्रतिनिधि, टिकारी.
एकल अभियान टिकारी संच के मासिक अभ्यास वर्ग की बैठक गुरुवार को विश्व हिंदू परिषद के प्रांगण में हुई. इसकी शुरुआत भारत माता, माता सरस्वती के तस्वीर पर पुष्प अर्पित करते हुए माता सरस्वती के वंदना से शुरू हुई. आयुर्वेद के महत्व को बताते हुए बताया गया कि वर्षा ऋतु के आगमन को देखते हुए अपने केंद्र सहित घर पर एक तुलसी का पौधा लगाएं. साथ ही नवचयनित आचार्य-आचार्या के बीच ब्लैक बोर्ड व चौक का वितरण किया गया. मासिक रिपोर्ट अंकेक्षण की गयी. इस अवसर पर संच अध्यक्ष गणेश प्रसाद, सचिव शिव बल्लभ मिश्र, रामनिवास ठाकुर, महेश कुमार, आशुतोष कुमार मिश्र सहित आचार्य आचार्या में तन्नू कुमार, राजभूषण प्रसाद, ज्ञानति कुमारी, रजनी कुमारी, रंजू कुमारी, रेशमी कुमारी, बेबी कुमारी, अविनाश कुमार, ज्योति पाठक, अनिता देवी आदि शामिल रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है