टिकारी. टिकारी-पंचानपुर मार्ग में जोलह बिगहा के समीप स्थित एक प्राइवेट आइटीआइ कैंपस के प्रांगण में 21 अप्रैल सोमवार को रोजगार शिविर (जॉब मेला) का आयोजन किया गया है. आयोजित शिविर में राजस्थान, हरियाणा व बेंगलुरु में काम करने का मौका युवाओं को मिलेगा. इस बात की सूचना श्रम संसाधन विभाग, अवर प्रादेशिक नियोजनालय द्वारा दी गयी है. आयु 18 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए शैक्षणिक योग्यता न्यूनतम 10वीं व उच्चतर पास अभ्यर्थी ही भाग ले सकते हैं. कंपनी के माध्यम से लगभग 50 अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा. इस जॉब मेले में कुल 50 प्रोडक्शन ट्रेनी और क्वालिटी चेकर के लिए बायोडाटा मांगा गया है. इनका वेतन 15 से 20 हजार के बीच होगा. इस चयन प्रक्रिया में भाग लेने के लिए एनसीएस पोर्टल पर निबंधन कराना अनिवार्य बताया गया है. चयनित अभ्यर्थियों को वेतन के अलावा उन्हें ओवरटाइम, बस, कैंटीन इत्यादि की सुविधा भी दी प्रदान की जायेगी. पूरी प्रक्रिया पूर्णतः नि:शुल्क है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है