भांजे को बचाने के लिए आहर में कूदा था युवक
प्रतिनिधि, बेलागंज.
सोमवार की दोपहर के बाद चाकंद थाना क्षेत्र के बारा गांव निवासी मो अकिल के 19 वर्षीय पुत्र मो आरिज की मौत गांव से सटे आहर में डूबने से हो गयी. इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि सोमवार की दोपहर मृतक का भांजा गांव से सटे आहर में नहाने गया था. इस दौरान बच्चा आहर में डूबने लगा. भांजे को डूबते देख मो आरिज उसे बचाने आहर में कूद गया. लेकिन, तैरने नहीं आने के कारण वह डूब गया और उसकी मौत हो गयी. स्थानीय लोगों द्वारा भांजे को बचा लिया गया. वह जेपीएन अस्पताल में इलाजरत है. मृतक के पिता मो आकिल ने बताया कि मेरा बेटा भोपाल से इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा था और अभी छुट्टी में घर आया हुआ था. इस हादसे से घर, परिवार और गांव में शोक व्याप्त है. इस घटना को लेकर ग्रामीणों ने कहा कि कुछ महीने पहले जेसीबी से आहर की गहरी उड़ाही की गयी है. आहर की गहराई अधिक होने के कारण यह हादसा हुआ. इस संबंध में चाकंद थानाध्यक्ष अवध किशोर से पूछे जाने पर बताया कि घटना के संबंध में कोई जानकारी नहीं है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है