बांकेबाजार. प्रखंड क्षेत्र में संचालित सर्व सेवा समिति संस्था की 22वां स्थापना दिवस केक काटकर मानया गया. इस कार्यक्रम में बांकेबाजार महिला विकास फार्मा प्रोड्यूसर कंपनी, आदर्श महिला विकास स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड व एक्सिस बैंक फाउंडेशन के द्वारा चल रहे डीप डाइव परियोजना से जुड़ी महिलाओं ने भाग लिया. कार्यक्रम का शुभारंभ आदर्श महिला विकास स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड अध्यक्ष द्रौपदी देवी सहित अन्य महिलाओं ने संयुक्त रूप से केक काटकर किया. सभा को संबोधित करते हुए द्रोपदी देवी ने बताया कि संस्था की शुरुआत गया जिला के बांकेबाजार से हुई. उस समय बांकेबाजार बहुत सारी समस्याओं से जूझ रहा था. संस्था द्वारा महिलाओं को जागरूक कर घर से निकालने का काम किया. जिससे महिलाओं में एक जागरूकता आयी. आज महिलाएं आजीविका के क्षेत्र में खेती के साथ-साथ बकरी, पालन, मुर्गी पालन सूअर पालन मशरूम की खेती, सौर ऊर्जा आधारित पंप लगा कर उद्यमी भी बन रही हैं. वहीं संस्था के जिला प्रबंधक रजनी भूषण ने बताया कि यह संगठन एक सशक्त सपने से जन्मा था. एक सपना जिसे विजय महाजन ने देखा और जिसे कई जमीनी कार्यकर्ताओं व कैडरों की प्रतिबद्धता ने साकार किया. कार्यक्रम में रीता कुमारी प्रतिमा कुमारी, कंचन कुमारी, सुलेखा कुमारी, सरिता कुमारी, रिंकू कुमारी, उंड्य कुमारी, रमेश रंजन, रविंद्र कुमार, चंदन कुमार मिश्रा रमाकांत, राजेश कुमार उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है