टिकारी. टिकारी-पंचानपुर मार्ग पर कॉलेज मोड़ के समीप सड़क किनारे स्थित बरगद के पेड़ की विशाल टहनी अचानक गिर जाने से चाचा और भतीजे की मौत हो गयी. यह दर्दनाक हादसा तब हुआ जब दोनों टिकारी बाजार से सामान लेकर लौट रहे थे. इस घटना ने सभी को मर्माहत कर दिया. शनिवार को पूर्व मंत्री सह विधायक डॉ अनिल कुमार डिहरी गांव स्थित पीड़ित परिवार के घर पहुंचे और परिजनों से मुलाकात कर गहरा दुख जताया. उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में वे परिवार के साथ खड़े हैं. इस अवसर पर शिवनगर पंचायत के मुखिया सुबोध सिंह, उपमुखिया मुकेश पासवान, पैक्स अध्यक्ष राज वल्लभ पासवान, सीओ मयंक शेखर, सुनील कुमार चंद्रवंशी, निवास वर्मा, संजय कुमार समेत अन्य लोग भी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है