घाट को सजाया गया
संवाददाता, गया जी.
गुरु पूर्णिमा के अवसर पर रविवार को प्रतिज्ञा संस्था की ओर से किरानी घाट के समीप स्थित राय विंदेश्वरी घाट पर फल्गु महाआरती का आयोजन किया गया. इस अवसर पर वाराणसी में आयोजित होने वाली गंगा आरती की तर्ज पर पांच निपुण पंडितों के समूह की ओर से फल्गु महाआरती की गयी. महाआरती के बाद प्रसाद का वितरण किया गया. राय विंदेश्वरी घाट पर प्रतिज्ञा संस्था के अध्यक्ष बृजनंदन पाठक के संयोजन में कार्यक्रम संपन्न हुआ. श्री पाठक ने बताया कि उक्त कार्यक्रम को लेकर घाट व आसपास क्षेत्र की साफ सफाई कर कर बल्बों से सजाया गया.श्री विष्णु चरण का किया शृंगार विष्णुपद मंदिर के गर्भ गृह स्थित भगवान श्री विष्णु चरण का चावल व मिठाई से भव्य व मनमोहक शृंगार किया गया. श्री विष्णुपद मंदिर प्रबंधकारिणी समिति की देखरेख में आयोजित कार्यक्रम के दौरान भगवान श्री विष्णु चरण सहित मंदिर प्रांगण में स्थित अन्य देवी देवताओं का भव्य शृंगार किया गया. यह जानकारी समिति के मीडिया प्रभारी छोटू बारिक ने दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है