बेलागंज. स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव में बाजार से घर लौट रही युवती के साथ छेड़खानी करने का विरोध करना उसके परिजनों को महंगा पड़ गया. आरोप है कि युवती के परिजनों को आरोपितों ने लाठी-डंडे और लोहे की रॉड से पीट-पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना को लेकर पीड़ित परिजनों ने बेलागंज थाने में शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस ने मारपीट में घायल हुए परिजनों को प्राथमिक उपचार के लिए स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से चिकित्सकों ने घायलों की गंभीर हालत देखते हुए उन्हें मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया. घायल विकास कुमार द्वारा पुलिस को दिये गये आवेदन के अनुसार, उनकी भगिनी बाजार से सामान खरीदकर घर लौट रही थी. इसी दौरान दो युवकों ने उसके साथ छेड़खानी शुरू कर दी. शोर सुनकर विकास कुमार की मां बाहर आयीं, तो देखा कि दोनों युवक युवती के साथ अश्लील हरकत कर रहे थे. विरोध करने पर आरोपितों ने लोहे की रॉड से उनकी मां के सिर पर वार कर घायल कर दिया. बीच-बचाव करने पहुंचे विकास कुमार पर भी हमला किया गया, जिससे उनके सिर पर गंभीर चोट आयी और वह लहूलुहान हो गये. इसी दौरान विकास की पत्नी सोनी देवी भी बचाने आयीं, तो आरोपितों ने उन्हें भी पीटकर घायल कर दिया. विकास कुमार ने बताया कि उनकी भगिनी मोबाइल फोन से घटना की रिकॉर्डिंग कर रही थी, जिसे आरोपितों ने छीन लिया. उस फोन में लगभग तीन हजार रुपये नगद भी रखे हुए थे. इधर, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और घटना की जांच शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है