गया. 29 मार्च तक परिवार नियोजन पखवारा (पुरुष नसबंदी) चलाया जायेगा. परिवार नियोजन पखवारे के तहत पुरुष नसबंदी, महिला बंध्याकरण गर्भनिरोधक सुई, कॉपर-टी, माला एन और निरोध छाया गर्भनिरोध की गोली सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर मुफ्त में दवा उपलब्ध करायी जायेगी. उक्त बातें सिविल सर्जन राजाराम प्रसाद ने शनिवार को जेपीएन हॉस्पिटल में पखवारा का उद्घाटन करते हुए कही. उन्होंने कहा कि इसके लिए महिला व पुरुष को जागरूक भी किया जा रहा है, ताकि अधिक संख्या में नसबंदी की जा सके. इस मौके पर स्वास्थ्य डीपीएम नीलेश कुमार, जेपीएन के डॉक्टर व अस्पताल प्रबंधक संजय कुमार अंबष्ट आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है