गुरुआ. डाकघर गुरुआ में कार्यरत उप डाकपाल संतोष कुमार के तबादले के बाद सोमवार को एक कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें विदाई दी गयी. इसका नेतृत्व सहायक उप डाकपाल सन्नी राज ने किया. इस दौरान सभी डाक कर्मियों ने उन्हें अंग वस्त्र देकर जोरदार तरीके से स्वागत किया और उनके कार्यों की जमकर सराहना की. इस बीच मौजूद लोगों ने भी बारी-बारी से अपनी बातें रखीं और उनके किये गये कार्यों की तारीफ की. इस मौके पर सहायक उप डाकपाल सन्नी राज, परशुराम सिह, रंधीर कुमार सिह, दुर्गेश कुमार, नागेंद्र कुमार, पंकज कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है