वजीरगंज. कइया मानपुर स्थित दिग्मनी टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज के डीएलएड एवं बीएड सत्र 2023-25 के इंटर्नशिप कर रहे प्रशिक्षु शिक्षक-शिक्षिकाओं के सम्मान में फेयरवेल कार्यक्रम का आयोजन मध्य विद्यालय दखिनगांव में किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एवं मध्य विद्यालय दखिनगांव के प्रधानाध्यापक कृष्ण कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. चार माह के प्रशिक्षण उपरांत प्रशिक्षु शिक्षक-शिक्षिकाओं को प्रमाणपत्र वितरित किये गये. सर्टिफिकेट वितरण समारोह में प्रधानाध्यापक कृष्ण कुमार ने कहा कि शिक्षक का पद सबसे सम्मानित होता है, क्योंकि उन्हीं के हाथों में देश के भविष्य को संवारने की जिम्मेदारी होती है. उन्होंने सभी प्रशिक्षुओं को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए उन्हें एक कुशल शिक्षक बनकर नयी पीढ़ी को तराशने के लिए समर्पित रहने का संदेश दिया. इस अवसर पर दिग्मनी बीएड कॉलेज की टीचिंग प्रभारी बबीता कुमारी, सुपरवाइजर श्रीकांत कुमार समेत अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएँ भी उपस्थित रहीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है