22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gaya News : जिले में फार्मर रजिस्ट्री अभियान तेज, सभी गांवों में कैंप

Gaya News : जिले में किसानों को कृषि से संबंधित योजनाओं और सेवाओं का लाभ सीधे उपलब्ध कराने के उद्देश्य से फार्मर रजिस्ट्री कार्य को तेज कर दिया गया है.

गया जी. जिले में किसानों को कृषि से संबंधित योजनाओं और सेवाओं का लाभ सीधे उपलब्ध कराने के उद्देश्य से फार्मर रजिस्ट्री कार्य को तेज कर दिया गया है. इस कार्य की नियमित निगरानी के लिए जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम ने जिले व अनुमंडल स्तर पर अधिकारियों को विशेष निर्देश दिये हैं. डीएम ने जिलास्तर पर अपर समाहर्ता (राजस्व) पारितोष कुमार और अनुमंडल स्तर पर भूमि सुधार उपसमाहर्ता एवं जिला कृषि पदाधिकारी को फार्मर रजिस्ट्री कार्य की सतत समीक्षा करने का निर्देश दिया है. साथ ही, कार्य की निगरानी के लिए एक नियंत्रण कक्ष (कंट्रोल रूम) भी स्थापित किया गया है. डीएम ने बताया कि भारत सरकार की एग्रीस्टेक परियोजना के अंतर्गत जिले के सभी राजस्व ग्रामों में किसानों का फार्मर आइडी बनाया जा रहा है. इसके लिए प्रत्येक ग्राम में विशेष कैंप का आयोजन किया जा रहा है, जहां प्रखंड कृषि पदाधिकारी, संबंधित पंचायत के कृषि समन्वयक और राजस्व कर्मचारी मौजूद रहकर कार्य संपन्न करा रहे हैं. फार्मर रजिस्ट्री के माध्यम से किसानों को कृषि व अन्य सरकारी सेवाओं का सीधा लाभ मिलेगा, जिससे वे बिना किसी अतिरिक्त आवेदन प्रक्रिया के अपनी भूमि और फसलों के लिए सरकारी योजनाओं का दावा कर सकेंगे.

आवश्यक दस्तावेज़

रजिस्ट्रेशन के लिए किसानों को निम्नलिखित दस्तावेजों के साथ कैंप में उपस्थित होना अनिवार्य है, जिसमें डीबीटी किसान रजिस्ट्रेशन, आधार कार्ड, स्वयं के नाम से जमाबंदी संबंधी कागजात व मोबाइल नंबर आदि शामिल हैं. इन दस्तावेजों के माध्यम से इ-डिजिटल सत्यापन किया जायेगा और भूमि पर बोई गई फसलों का रिकॉर्ड डिजिटल रूप से संरक्षित रहेगा.

सहायता के लिए बनाये गये संपर्क नंबर

फार्मर आइडी रजिस्ट्रेशन में किसी भी प्रकार की कठिनाई आने पर किसान अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं. इसके लिए सिम्पी कुमारी, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी, टिकारी 9031644307, मनीष कुमार टुडू, सहायक निदेशक, मगध प्रमंडल कार्यालय 8294946392 व विनीता सिन्हा डाटा एंट्री ऑपरेटर, जिला कृषि कार्यालय 7765810340 को नामित किया गया है.

व्यापक प्रचार-प्रसार के निर्देश

डीएम ने बताया कि इस महत्त्वपूर्ण कार्य के प्रचार-प्रसार के लिए कृषि विभाग के सभी किसान सलाहकारों को क्षेत्र में सक्रिय किया गया है, ताकि अधिक से अधिक किसान इस योजना से जुड़ सकें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel