22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुआवजा देने के बाद किसानों की भूमि अधिग्रहित हो

संसदीय समिति की बैठक में रेलयात्री सुविधाओं को लेकर हुई चर्चा

संसदीय समिति की बैठक में रेलयात्री सुविधाओं को लेकर हुई चर्चा

कुंभ मेले के दौरान 1760 स्पेशल ट्रेनों का किया गया था परिचालन

संवाददाता, गया.

डीडीयू मंडल के डीआरएम सभाकक्ष में शुक्रवार को मंडल संसदीय समिति की बैठक हुई. बैठक में पं. दीनदयाल उपाध्याय मंडल क्षेत्राधिकार के सांसद शामिल हुए. बैठक की अध्यक्षता पलामू के सांसद विष्णु दयाल राम ने की. सांसदों ने जनहित से जुड़े मुद्दे व रेल के सर्वांगीण विकास के लिए अपने-अपने सुझाव दिये. सांसदों ने रेल विकास व यात्री सुविधाओं में और वृद्धि व उसे सुदृढ़ करने के संबंध में बहुमूल्य सुझाव दिये. उन्होंने आधारभूत संरचनाओं के विकास से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता से पूरा करने पर बल दिया गया. बैठक में भविष्य की कार्य योजनाओं पर भी चर्चा की. बैठक में पूमरे जीएम छत्रसाल सिंह ने कहा कि रेलवे व जनप्रतिनिधियों के मध्य संवाद का एक सशक्त माध्यम है और आपके सुझाव हमें सेवा की गुणवत्ता में और सुधार लाने के लिए प्रेरित करते हैं. जीएम ने कहा कि मंडल द्वारा यात्री सुविधाओं, आधारभूत संरचनाओं के विकास आदि के क्षेत्र में काम किये गये हैं. नयी परियोजनाओं से सांसदों को अवगत कराया. उन्होंने कहा कि जनवरी-फरवरी 2025 में प्रयागराज में आयोजित कुंभ मेले के दौरान 1760 स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया गया. यात्रियों की सुविधा के लिए प्रमुख स्टेशनों पर अस्थायी होल्डिंग एरिया, अतिरिक्त टिकट काउंटर और भीड़ प्रबंधन के लिए नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी थी. मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर 22 टिकट वेंडिंग मशीनें लगायी गयी थीं. 12 स्टेशनों पर फुट ओवरब्रिज का निर्माण कार्य पूरा किया गया है. डीडीयू मंडल के 15 स्टेशनों के पुनर्विकास का कार्य जारी है. गया स्टेशन के पुनर्विकास का कार्य तेजी से प्रगति पर है.

गया के सांसद प्रतिनिधि ने की मांग

केंद्रीय मंत्री सह गया सांसद जीतन राम मांझी के प्रतिनिधि राजेश कुमार पांडेय ने कहा कि प्रस्तावित डीएफसीसी रेलवे लाइन के निर्माण में कष्ठा से गुरारू के बीच में किसानों की पुस्तैनी जमीन का मुआवजा दिये बिना ही अधिग्रहण किया जा रहा है. इस अधिग्रहण प्रक्रिया पर रोक लगाते हुए किसानों की जमीन का उचित मुआवजा देने की व्यवस्था की जाये. परैया बाजार में स्थित पोस्ट ऑफिस में आरक्षित टिकट काउंटर खोलने की व्यवस्था की जाये. पलामू एक्सप्रेस, बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस, जम्मूतवी एक्सप्रेस, दून एक्सप्रेस का ठहराव परैया रेलवे स्टेशन पर किया जाये.

यात्रियों की सुविधाओं की मांग

1.

गया जी से मुंबई के लिए सीधी ट्रेन सेवा बहाल हो.

2.

कोरोना काल से बंद गया जी जंक्शन से रात 10 बजे पटना के लिए चलने वाली मेमू ट्रेन का परिचालन बहाल हो.

3.

गया जी जंक्शन से शाम 4:00 बजे धनबाद के लिए पैसेंजर ट्रेन की सुविधा बढ़ाने की जरूरत.

4.

गया-चेन्नई साप्ताहिक एक्सप्रेस का परिचालन बारंबारता बढ़ाने की मांग.

5.

गया जी से शाम करीब 3:00 बजे हावड़ा के लिए चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस के समय में परिवर्तन कर रात 10 बजे परिचालन करने की मांग.

6.

गया जंक्शन के बाहरी परिसर में भी यात्रियों के लिए पेयजल की व्यवस्था हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel