गया जी. गांधी मैदान के पास स्थित चर्च आफ नॉर्थ इंडिया (सीएनआइ) में रविवार को फादर्स डे मनाया गया. कार्यक्रम का आयोजन चर्च कमेटी द्वारा किया गया. इस मौके पर कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने व्यक्ति के जीवन में फादर की भूमिका पर चर्चा करते हुए कहा कि हर बच्चे के लिए फादर महत्वपूर्ण होते हैं. बच्चों के सपनों को पूरा करने में फादर की भी काफी भूमिका होती है. कार्यक्रम में अंजनी प्रधान, राजेश कुमार व अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है