22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gaya News: फील्ड ऑफिसर की गोली मार कर हत्या, जमुना टांड़ के नजदीक हुई वादात, जांच में जुटी पुलिस

Gaya News: गया जिले में अपराधियों ने एक फील्ड ऑफिसर की गोली मार कर हत्या कर दी. पुलिस हत्या के पीछे की वजह तलाश रही है.

Gaya News: गया जिले के इमामगंज थाना क्षेत्र के जमुना टांड़ के नजदीक एक नन बैंकिंग संस्था से जुड़े फील्ड ऑफिसर की अज्ञात अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. मृतक की पहचान रोहतास जिले के काराकाट थाना क्षेत्र के तिलका चौगड़ी गांव के रहनेवाले मैनेजर शाह के 33 वर्षीय पुत्र संतोष कुमार शाह के रूप में की गयी है. ग्रामीणों ने घटना की सूचना इमामगंज पुलिस को दी.

हर बिंदु पर गंभीरता से छानबीन में जुट गयी है पुलिस

थानाध्यक्ष अमित कुमार, एसआइ चंदन कुमार व रास बिहारी प्रसाद दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर घायल को सीएचसी पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. इस संबंध में थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि घटनास्थल से एक बैग, हेलमेट, बाइक, मोबाइल फोन बरामद किया गया है. मृतक के सीने में एक गोली लगी थी. बैग से 47 हजार 700 रुपये बरामद हुए हैं. इसके अलावा आधार कार्ड सहित डायरी मिली है. उन्होंने बताया कि मृतक आरोहण आविष्कार ग्रुप डुमरिया में फील्ड ऑफिसर था. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया है. इधर घटना के बाद पुलिस ने इसके दोस्तों से संपर्क कर मामले की जानकारी दी. दोस्तों ने पुलिस को यह भी बताया कि गुरुवार को पैसों के कलेक्शन के लिए जमुना गांव गया था. पुलिस हर बिंदु पर गंभीरता से छानबीन में जुट गयी है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

हत्या के पीछे क्या है कारण, जांच में जुटी पुलिस

घटना के बाद पुलिस यह जानने में जुट गयी है कि किस कारण से अपराधियों ने गोली मार कर हत्या की है. घटनास्थल पर गिलास व चखना आदि सामान देखा जा रहा है. इस से यह प्रतीत होता है कि कही नशे में तो हत्या नहीं हुई है. अगर पैसा के लूटपाट को लेकर घटना होती, तो मृतक के बैग से 47 हजार 700 रुपये बरामद न होते. पुलिस ने मृतक की बाइक के अलावा एक और बाइक घटनास्थल से बरामद की है. इधर थानाध्यक्ष अमित कुमार की माने तो जो भी कारण हो, अपराधियों को जल्द पुलिस गिरफ्तार कर लेगी.

इसे भी पढ़ें: Gaya News : मैगरा के लिए खुशखबरी, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के नये भवन का उद्घाटन

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel