मानपुर. मानपुर प्रखंड अंतर्गत लखनपुर गांव में क्रिकेट खेलने के दौरान दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई. इसके कई लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटना की जानकारी पाते हुए स्थानीय मुफस्सिल थाने की पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष सुनील कुमार द्विवेदी ने बताया कि दोनों तरफ से दिये गये आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए निरंजन कुमार, दिनेश कुमार, बिट्टू कुमार, राहुल कुमार व दीपक कुमार को न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रथम पक्ष से रोहित कुमार व दूसरे पक्ष से निरंजन कुमार ने लिखित तहरीर दी थी. इसमें कुल 13 लोगों को नामजद आरोपित बनाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है