बेलागंज. बेलागंज में पूर्व और वर्तमान पैक्स अध्यक्ष आपस में उलझ गये और जमकर मारपीट हुई. मारपीट की घटना में वर्तमान पैक्स अध्यक्ष गंभीर रूप से जख्मी हो गये. उन्हें बेलागंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल गया रेफर किया गया है. घटना प्रखंड के बेलागंज पंचायत के पैक्स की है. घटना का कारण पुरानी रंजिश बताया जा रहा है. इसमें पूर्व पैक्स अध्यक्ष विभूति नारायण सिंह और वर्तमान पैक्स अध्यक्ष प्रिंस कुमार के बीच हिंसक झड़प हो गयी. किसी मामले को लेकर पहले दोनों के बीच कहासुनी हुई. उसके बाद दोनों आपस में उलझ गये. मारपीट की घटना में वर्तमान पैक्स अध्यक्ष प्रिंस कुमार बुरी तरह से जख्मी हो गये. वहीं पूर्व पैक्स अध्यक्ष को आंशिक चोटें आयी हैं. बेलागंज थाना अध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि दोनों तरफ से आवेदन मिला है. मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पूर्व पैक्स अध्यक्ष विभूति नारायण सिंह को हिरासत में लिया गया है. विभूति नारायण सिंह के द्वारा वर्तमान पैक्स अध्यक्ष प्रिंस कुमार के ऊपर नाई के अस्तूरा से कई जगह वार किया गया है. जिसे अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल में इलाज चल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है