गुरुआ. गुरुआ थाना क्षेत्र के गुड़रु गांव में बुधवार की रात दूल्हे के वर निकासी के वक्त डीजे बजाने को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. इस घटना में दोनों पक्ष से 10 लोग बुरी तरह घायल हो गये. घायल लोगों को उपचार के लिए गुरुआ पुलिस ने सीएचसी गुरुआ में भर्ती कराया. जानकारी के अनुसार, गुरुआ के गुड़रु गांव में बुधवार की रात रामबृक्ष यादव के पुत्र मिथिलेश यादव का वर निकासी हो रहा था. गांव से बारात निकलने के पहले दूल्हे को डीजे के साथ पूजा कराने के लिए देवी मंदिर ले जाया जा रहा था. जैसे ही दूल्हा व डीजे वाहन आगे पहुंचा एक पक्ष के लोगों ने रास्ता रोक दिया. इसी बात पर विवाद बढ़ गया और ईंट पत्थर चलने लगे. इस घटना में दूल्हा के पिता रामवृक्ष यादव, अखिलेश यादव, कुलेश्वर यादव, ननकू यादव, मोहम्मद इलियास, जफीर आलम, राणा आलम, मंसूर खान, गोला उर्फ सरबर, शमीम व जाकिर समेत 10 लोग घायल हो गये. घटना की सूचना मिलते ही गुरुआ थानाध्यक्ष मोहम्मद सरफराज इमाम पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच गये. इस मामले में गुरुआ थाने की पुलिस ने नौ लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पुलिस ने इस मामले में रामवृक्ष यादव, अखिलेश यादव, कुलेश्वर यादव, मोहम्मद इलियास, जफीर आलम, राणा आलम, मंसूर आलम,भोला उर्फ सरबर, शमीम समेत नौ लोगो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है