मोहड़ा. प्रखंड क्षेत्र की दरियापुर पंचायत के सूरजपुर गांव में गुरुवार को दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में तीन लोग जख्मी हो गये. इसकी जानकारी देते हुए जख्मी युवती जोया परवीन ने बताया कि गांव के ही कुछ लोग घर पर चढ़कर गाली-गलौज कर रहे थे. विरोध करने पर उसके व उसके परिजनों के साथ मारपीट की. इसमें तीन लोग घायल हो गये. इस मामले में युवती ने अतरी थाना पहुंचकर गांव के ही सात लोगों पर मारपीट कर जख्मी करने का आरोप लगाते हुए आवेदन दिया. इस संबंध में अतरी थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि आवेदन मिला है. मामले की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है