गुरुआ. रघुनाथ खाप पंचायत के कठवारा गांव में गुरुवार को कुछ बात को लेकर उत्पन्न हुए विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई है. इस घटना में कई लोग घायल भी हुए. इस घटना की खबर पाकर डायल 112 की पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनों पक्ष को समझा-बुझाकर फिलहाल मामले को शांत करा दिया है. लेकिन, दो पक्ष के बीच तनाव कायम रहने बात सामने आ रही है. इधर, थानाध्यक्ष मो सरफराज इमाम ने बताया कि जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना घटी थी, जिसे दोनों पक्ष को बुलाकर मामले को सुलझाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है