गया. गया बार एसोसिएशन के सत्र 2025-27 चुनाव के लिए अंतिम मतदाता सूची निर्वाचन पदाधिकारी मुकेश चंद्र सिन्हा के द्वारा सत्यापित करते हुए जारी कर दी गयी है. अंतिम मतदाता सूची की प्रतियां गया बार एसोसिएशन के सूचना पट्ट तथा विभिन्न जगहों पर तथा मुख्य स्थान पर अंकित की गयी हैं. इससे अधिवक्ता मतदाता सूची में अपना नाम व क्रम संख्या देखकर आश्वस्त हो सके. मतदाता सूची में गया बार एसोसिएशन के लाइफ सदस्य की संख्या 1,115, स्थायी सदस्यों की संख्या 309 व प्रोबेशन सदस्यों की संख्या 306 है. कुल 1730 मतदाताओं का नाम दर्ज है. बताते चलें कि गया बार एसोसिएशन के चुनाव में 25 पदों पर चुनाव होना है. जिसमें अध्यक्ष के एक पद, उपाध्यक्ष के तीन पद, सचिव के एक पद, कोषाध्यक्ष के लिए एक पद, अंकेक्षक के लिए एक, संयुक्त सचिव के लिए तीन पद, सहायक सचिव के लिए तीन पद, कार्यकारिणी सदस्य के लिए सात पद व वरीय कार्यकारिणी सदस्य के लिए पांच पदों पर चुनाव कराया जायेगा. इन सभी पदों के लिए 17 अप्रैल को चुनाव संपन्न कराया जायेगा. यह जानकारी निर्वाचन पदाधिकारी मुकेश चंद्र सिन्हा, सहायक निर्वाचन पदाधिकारी मिथिलेश कुमार सिन्हा, विजय कुमार, सूरज प्रकाश, आशुतोष पांडे, राजेंद्र कुमार व अरुण कुमार ने दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है