खिजरसराय. खिजरसराय थाना क्षेत्र के सिसवर गांव में विद्युत चोरी मामले में आठ पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. विद्युत विभाग की टीम ने छापेमारी के बाद इन लोगों पर जुर्माना के साथ प्राथमिक दर्ज करने के लिए आवेदन दिया. इसके आलोक में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. सिसवर गांव के दिलीप कुमार पर 10418 रुपये, अंबिका यादव पर 55255 रुपये, सुबोध कुमार पर 11536 रुपये, चंचल कुमारी पर 177969 रुपये, कमलापति सिंह पर 30125 रुपये, उद्रेश कुमार पर 12997 रुपये, अजीत कुमार पर 31308 रुपये, रवि कुमार पर 55255 रुपये का जुर्माना लगाया गया है. बिहार में अगस्त माह से 125 यूनिट बिजली फ्री की घोषणा के बाद विद्युत विभाग के अधिकारियों द्वारा छापेमारी अभियान को और तेज कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है