मानपुर. मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत मायापुर-भोरे मुख्य मार्ग स्थित मोबारकचक गांव समीप अनियंत्रित हाइवा की चपेट में आने से बाइक सवार 29 वर्षीय युवक प्रकाश भारती की मौत हुई थी. इस घटना से आक्रोशित लोगों ने गया-नवादा मुख्य मार्ग स्थित मायापुर बुद्धगेरे मेला हाट के समीप रोड पर टायर जलाकर हंगामा किया. इस मामले में नीमा गांव के पांच लोगों को नामजद व दो दर्जन अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी. थानाध्यक्ष सुनील कुमार द्विवेदी ने बताया कि मृतक का शव रोड पर रखकर लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. तभी गया-नवादा मुख्य राष्ट्रीय मार्ग को जाम कर दिया और घटना में जब्त हाइवा को आग लगाने का प्रयास भी किया था. लेकिन, पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर जाम को छुड़ाया. थानाध्यक्ष ने बताया कि सरकारी कार्य में बाधा डालने वाले चिह्नित नामजद आरोपितों को जल्द गिरफ्तार किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है