इमामगंज. इमामगंज थाना क्षेत्र के बरहेत गांव की पंचायत समिति सदस्य रेखा देवी के घर में सोमवार की रात अचानक आग लग जाने से हजारों रुपये का नुकसान हो गया. इस संबंध में पंचायत समिति के पति राहुल पासवान ने बताया कि अधिक गर्मी के कारण हमलोग घर के बाहर पास ही आम के पेड़ के नीचे सो रहे थे. इसी दौरान रात करीब 12 बजे घर से आग की लपटे उठने लगीं. उन्होंने बताया कि किसी अज्ञात ने घर में आग लगाकर फरार हो गया. उन्होंने कहा कि घर में रखा 66 हजार नकद सहित हजारों रुपये का फर्नीचर, अनाज सहित अन्य सामान जल कर राख हो गया. उन्होंने कहा की अगलगी की सूचना स्थानीय थाना व सीओ को आवेदन के माध्यम से दे दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है