गुरुआ. प्रखंड की राजन पंचायत के नौआखाप गांव में मंगलवार की दोपहर शॉर्ट सर्किट से गेहूं के फसल में अचानक भीषण आग लग गयी. इस दौरान नौआखाप गांव के किसान नागेंद्र सिंह, अर्जुन सिंह, उज्ज्वल सिंह, प्रिंस सिंह, राजेश्वर सिंह समेत आधा दर्जन से अधिक किसानों का 10 बिगहा से अधिक गेहूं का फसल जलकर नष्ट हो गया. इस घटना के बाद स्थानीय ग्रामीण आग को बुझाने की कोशिश की. लेकिन, आग की लपेट काफी तेज होने के कारण जल रहा गेहूं नहीं बुझ पाया. इसके बाद शेरघाटी व गुरुआ थाो से अग्निशमन की टीम पहुंचकर गेहूं के खेत में लगे आग को बुझाया. ग्रामीणों ने बताया कि इस घटना में नौआखाप गांव के किसानों को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है