मानपुर. उसरी पंचायत अंतर्गत शेखा बिगहा गांव के बधार समदा आहार में मंगलवार की दोपहर अचानक आग लग गयी, जिससे डोमन महतो का लगभग 15 कट्ठा व रामप्रताप प्रसाद का 12 कट्ठा गेहूं जलकर राख हो गया. हालांकि स्थानीय लोगों ने सक्रियता दिखायी और आग पर काबू पाया. हालांकि ग्रामीणों ने बताया कि विद्युत शाॅर्ट सर्किट से आग लगी थी.इधर, स्थानीय लोगों की सूचना पर फायर ब्रिगेड भी घटना स्थल पर पहुंची थी, लेकिन तबतक आग पर काबू पा लिया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है