शेरघाटी. शेरघाटी अनुमंडल इलाके में वर्ष 2024 की तुलना में वर्ष 2025 में आगजनी की घटनाओं में काफी कमी आयी है. जागरूकता के कारण आगजनी की घटना पचास प्रतिशत कम हुई है. अग्निशमन पदाधिकारी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि अप्रैल 2025 में 25 स्थानों पर आगजनी की घटनाएं हुई है. जबकि अप्रैल 2024 में आगजनी की 47 घटनाएं हुई थी. उन्होंने बताया कि आगजनी से बचाव के लिए अप्रैल माह में अभियान चलाकर 915 स्थानों पर जन जागरूकता के तहत मॉक ड्रिल कराया गया. जिसमें आगजनी से बचाव और उपाय के बारे में लोगों को विस्तृत जानकारी दी गयी है. उन्होंने कहा कि स्कूल, कॉलेज, अस्पताल, रेस्टोरेंट आदि बड़े सार्वजनिक स्थान पर आगजनी की घटना के बाद जानमाल के बचाव के लिए उपाय बताये गये. जन जागरूकता के तहत 93 स्थानों पर प्रतिनिधियों के साथ बैठक की गयी. अग्निशमन सप्ताह के तहत माध्यमिक स्कूल के बच्चों के बीच दौड़, मैराथन प्रतियोगिता आयोजित की गयी. रंगलाल इंटर स्कूल के छात्र-छात्राओं के द्वारा जागरूकता के तहत मैराथन कराया गया है. इसी प्रकार जन जागरूकता का असर दिख रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है