गुरुआ. गुरुआ प्रखंड स्थित प्लस टू प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय में अनुमंडल प्रशासन द्वारा अग्नि सुरक्षा को लेकर मॉकड्रिल का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं को आपातकालीन स्थितियों में सतर्कता बरतने और सुरक्षित बचाव के उपायों की जानकारी देना था. ड्रिल के दौरान प्रशिक्षकों ने आग लगने पर तत्काल की जाने वाली कार्रवाई, प्राथमिक बचाव के उपाय और सुरक्षित स्थान तक पहुंचने की विधि पर विस्तार से जानकारी दी. साथ ही छात्राओं को फायर एक्सटिंग्विशर के सही उपयोग का व्यावहारिक प्रशिक्षण भी दिया गया. विद्यालय की छात्राएं इस प्रशिक्षण में उत्साहपूर्वक शामिल रहीं और अग्नि सुरक्षा से जुड़ी जानकारियों को गंभीरता से ग्रहण किया. मौके पर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका पूनम देवी, शिक्षकगण और स्थानीय प्रशासनिक प्रतिनिधि भी उपस्थित थे. विद्यालय प्रशासन ने कहा कि इस तरह के प्रशिक्षण छात्राओं के आत्मविश्वास को बढ़ाते हैं और उन्हें आपदा के समय सही निर्णय लेने में सक्षम बनाते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है