23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शहीदों को श्रद्धांजलि के साथ अग्निशमन सेवा सप्ताह शुरू

गया न्यूज : लोगों व जवानों को पिन फ्लैग लगाया

गया न्यूज : लोगों व जवानों को पिन फ्लैग लगाया

संवाददाता, गया.

जिले में अग्निशमन सेवा सप्ताह की शुरुआत सोमवार को शहीदों को श्रद्धांजलि देकर की गयी. स्वराजपुरी रोड स्थित सदर अनुमंडल अग्निशमन कार्यालय में अग्निशमन कर्मियों ने स्मृति दिवस परेड का आयोजन किया. इस कार्यक्रम के तहत अग्निशमन सेवा के शहीद जवानों को दो मिनट मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गयी. साथ ही कार्यक्रम स्थल पर मौजूद लोगों व जवानों को पिन फ्लैग किया गया. सभी कार्यक्रम जिला अग्निशमन पदाधिकारी देवेंद्र कुमार वर्मा के संयोजन में संपन्न हुआ. श्री वर्मा ने बताया कि वर्ष 1944 में समुद्री बंदरगाह पर शहीद हुए अग्निशमनकर्मियों की स्मृति में अग्निशमन सप्ताह मनाया जाता है. उन्होंने बताया कि उक्त बंदरगाह पर वर्ष 1944 में 47 अग्निशमन कर्मियों की मौत हो गयी थी व पांच घायल हुए थे. श्रद्धांजलि कार्यक्रम के बाद शहर की आठ जगहों पर अग्नि सुरक्षा को लेकर मॉक ड्रिल व जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान श्री वर्मा व विभाग से जुड़े अन्य पदाधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा एसएसपी आनंद कुमार व जिले के कई अन्य अधिकारियों को पिन फ्लैग लगाया गया. जिला अग्निशमन पदाधिकारी देवेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि अग्निशमन सुरक्षा सप्ताह के पहले दिन सोमवार को अर्श हॉस्पिटल, जयप्रकाश नारायण हॉस्पिटल, प्रकाश मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल, शुभकामना हॉस्पिटल, प्रभावती अस्पताल, एम्स अस्पताल, हरिहर ग्लोबल, नारोमा अस्पताल सहित आठ जगहों पर मॉक ड्रिल व जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर आकस्मिक होने वाली अगलगी की घटना से निबटने के उपाय बताये गये. मौके पर कार्यक्रम में मौजूद लोगों के बीच प्रचार सामग्री वितरित अग्नि सुरक्षा से संबंधित जागरूकता अभियान भी चलाया गया. उन्होंने बताया कि अग्निशमन सेवा सप्ताह का समापन 20 अप्रैल को किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel