22.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गया जी में पहली बारिश बनी आफत: सड़कों से लेकर निगम दफ्तर तक जलजमाव, निगम की तैयारियों की खुली पोल

Gaya News: गया जी में माॅनसून से पहले की बारिश ने नगर निगम की तैयारियों की पोल खोल दी है. शहर की सड़कों से लेकर निगम कार्यालय और अस्पताल तक पानी-पानी हो गया, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.

Gaya News: बिहार के गया जी में सोमवार को माॅनसून से पहले की बारिश में ही नगर निगम की सभी तैयारियों की पोल खुल गयी है. किसी रोड में दो फुट, तो कहीं तीन फुट तक सड़क पर पानी जमा हो गया है. लोगों का सड़कों पर चलना मुश्किल हो गया है. निगम की ओर से नालियों की सफाई कर सिल्ट को किनारे पर ही छोड़ दिया गया था. बारिश से सिल्ट दोबारा नालियों में ही चला गया है. इतना ही नहीं, कई जगहों पर पानी लोगों के घरों के अंदर तक पहुंच गया है.

इनमें एपी कॉलोनी, डेल्हा, मानपुर, चौक, चांदचौरा, माड़नपुर, शहमीतक्या, नूतन नगर, न्यू एरिया आदि मुहल्ले शामिल हैं. न्यू एरिया में सासाराम से किसी काम से गया पहुंचे रामाधार सिंह ने सवालिया लहजे में कहा कि जेष्ठ में शहर का यह हाल है, तो भादो में क्या हाल रहता होगा. धन्य है नगर निगम. मीडिया में इसकी सिर्फ प्रशंसा सुनने को मिलती है. जमीन पर हकीकत कुछ और ही है. न्यू एरिया की हालत ऐसी थी कि किसी भी रोड से लोग बिना पानी में घुसे घर नहीं पहुंच सकते थे. जलजमाव के चलते कई गाड़ियां भी खराब हो गयीं. इसमें बाइक व कार दोनों शामिल हैं. 

निगम कार्यालय परिसर में जलजमाव

नगर निगम कार्यालय सभागार में शहर को जलजमाव से दूर रखने और सफाई व्यवस्था में सुधार के लिए बैठक चल रही थी. इस बीच ही बारिश शुरू हो गयी. बारिश अधिक समय तक तेज बरसती रही. यह देख निगम सभागार में बैठे अधिकारी, इंजीनियर व जनप्रतिनिधि के चेहरे पर शिकन दिखने लगे. बार-बार कर्मचारियों से मेयर जानकारी ले रहे थे कि बाहर की स्थिति क्या है.

निगम सभागार के बाहर से लेकर पूरे कार्यालय परिसर में जलजमाव दो फुट तक हो गया. बाहर जलजमाव होने के बाद बाजार करने पहुंची एक पार्षद ने निगम सभागार के रूम में आकर शरण लिया. मेयर गणेश पासवान, नगर आयुक्त कुमार अनुराग, सशक्त स्थायी समिति सदस्य मोहन श्रीवास्तव ने जब निगम के सहायक अभियंता गौरव कुमार सिन्हा से जलजमाव का कारण पूछा, तो इंजीनियर ने कहा बॉटम नाले का पानी यहां वापस आ जा रहा है. यह पूरी तौर से विश्वास करने वाला जवाब किसी को नहीं लगा.

मिर्जागालिब मार्केट की कुछ दुकानों को हटाया जायेगा

बैठक में तय हुआ कि नाले की सफाई के लिए मिर्जागालिब मार्केट की कुछ दुकानों को हटाना होगा. इस पर सभी सदस्यों ने सहमति जतायी. फैसला हुआ कि इस विकट परिस्थिति से निगम को निकालने के लिए कुछ दुकानों को हटाकर नाले की सफाई करायी जायेगी. 

एएनएमएमसीएच में रही विकट स्थिति

बारिश के बाद कुछ घंटों के लिए एएनएमएमसीएच में भी विकट स्थिति उत्पन्न हो गयी. हर जगह जलजमाव से लोग परेशान होने लगे. इमरजेंसी से वार्ड पहुंचने में लोगों को काफी दिक्कत हुई. जलजमाव इमरजेंसी, वार्ड के बारह के अलावा अधीक्षक कार्यालय के बाहर भी रहा.

Also Read: “लालू परिवार ने मेरी जिंदगी का मजाक बनाया…”, तेज प्रताप विवाद पर बोलीं पत्नी ऐश्वर्या राय

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel