गरीबी के कारण काम की तलाश में जा रहे थे परदेस
संवाददाता, गया जी.
ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते के तहत सोमवार की सुबह आरपीएफ की टीम ने गया रेलवे स्टेशन स्थित एक नंबर प्लेटफॉर्म से पांच नाबालिगों को बरामद किया है. पांच नाबालिग मानपुर, महकार व परैया के रहने वाले हैं. आरपीएफ इंस्पेक्टर बनारसी यादव ने बताया कि सीनियर कमांडेंट जेथिन बी राज के निर्देश पर ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते के तहत अभियान चलाया जा रहा है. इसी दौरान आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर राजेंद्र प्रसाद, जवान संजय राय व अन्य जवान के सहयोग से चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान एक नंबर प्लेटफॉर्म से पांच नाबालिगों को बरामद किया. नाबालिग बच्चों ने पुलिस को बताया कि घर में बहुत गरीबी रहने के कारण काम की तलाश में जा रहे थे. इसी दौरान आरपीएफ की टीम ने पकड़ लिया. इसके बाद रेलवे चाइल्ड हेल्प डेस्क को देते हुए उक्त पांचों बच्चों को रेस्क्यू करते हुए आरपीएफ पोस्ट पर लाकर काउंसेलिंग की गयी. काउंसेलिंग के दौरान ही रेलवे चाइल्ड हेल्प डेस्क केस वर्कर आकाश कुमार को सौंपा गया. रेस्क्यू किये गये पांचों बच्चों को सकुशल व सही सलामत अग्रिम कार्रवाई के लिए रेलवे चाइल्ड को सुपुर्द किया गया. आगे की कार्रवाई की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है