21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पांच नाबालिग बचाये गये, दो बाल तस्कर गिरफ्तार, प्राथमिकी दर्ज

आरपीएफ की टीम ने शनिवार को गया रेलवे स्टेशन स्थित एक नंबर प्लेटफॉर्म से पांच नाबालिगों के साथ दो बाल तस्करों को गिरफ्तार किया.

गया. आरपीएफ की टीम ने शनिवार को गया रेलवे स्टेशन स्थित एक नंबर प्लेटफॉर्म से पांच नाबालिगों के साथ दो बाल तस्करों को गिरफ्तार किया. बाल तस्करों की पहचान टनकुप्पा थाना क्षेत्र के रहनेवाले धर्मेंद्र मांझी व गुरारू थाना क्षेत्र मनोवर हुसैन के रूप में की गयी है. इस संबंध में डीडीयू मंडल के सीनियर कमांडेंट जेथिन बी राज ने बताया कि आरपीएफ इंस्पेक्टर बनारसी यादव, सब इंस्पेक्टर जावेद एकबाल, जवान अमरेंद्र कुमार,बबलेश कुमार मीणा, अमित कुमार व अन्य जवानों के सहयोग से अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान एक नंबर प्लेटफॉर्म पर पांच नाबालिग बच्चों के साथ दो बाल तस्करों को देखा गया. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों बाल तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं डोभी के दो और गया के तीन नाबालिग बच्चे शामिल हैं. बच्चों ने पुलिस को बताया कि पांच हजार रुपये प्रलोभन देकर जयपुर ले जा रहे थे. दूसरी तरफ बच्चों के परिवार वालों से पूछताछ की गयी तो उन्होंने बताया कि बच्चों को बहला फुसलाकर व पैसे का लोभ लालच देकर जयपुर ले जाया जा रहा है.

एक लड़की व दो लड़कों को भी आरपीएफ ने किया रेस्क्यू

आरपीएफ की टीम ने गया रेलवे स्टेशन के अलग-अलग प्लेटफॉर्म से दो बच्चों व एक बच्ची को रेस्क्यू किया है.आरपीएफ इंस्पेक्टर बनारसी यादव ने बताया कि लगातार मानव तस्करी व बाल मजदूरी का मामला बढ़ रहा है. इसके निबटारे के लिए लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel