गया. आरपीएफ व रेल पुलिस की टीम ने रविवार को अलग-अलग जगहों पर विशेष अभियान चलाकर विदेशी शराब व केन बियर के साथ पांच शराब धंधेबाजों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. गिरफ्तार शराब धंधेबाज की पहचान कोतवाली थाना क्षेत्र के मिर्च गली व तेलबिगहा के रहनेवाले आर्यन कुमार, साहिल कुमार, बाबू कुमार, अभिषेक कुमार व जहानाबाद के रहनेवाले राहुल कुमार के रूप में की गयी है. आरपीएफ इंस्पेक्टर बनारसी यादव व पुलिस निरीक्षक सह रेल थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में एक विशेष अभियान चलाया गया. इसी दौरान गया रेलवे स्टेशन स्थित ए-वन के पास चार युवकों को देखा गया. पुलिस देखने के बाद चारों युवक भागने लगे. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चारों युवकों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार युवक के पास से 171 पीस केन बियर बरामद किया गया है. वहीं पांचवां युवक के पास से 10 बोतल विदेशी शराब पायी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है