27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gaya News : जिले में अगले सात दिनों में वाटर सप्लाइ की व्यवस्था दुरुस्त करें

Gaya News : गया समाहरणालय सभागार में गुरुवार को जिला स्तरीय कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति (20 सूत्री) की बैठक का आयोजन किया गया.

गया जी. गया समाहरणालय सभागार में गुरुवार को जिला स्तरीय कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति (20 सूत्री) की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता जिला के प्रभारी मंत्री सह पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के मंत्री डॉ सुनील कुमार ने की. इस बैठक में बोधगया, टिकारी, वजीरगंज और गुरुआ के विधायक, एमएलसी कुमुद वर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष एवं 20 सूत्री समिति के उपाध्यक्ष सहित सभी सदस्य और जनप्रतिनिधि उपस्थित थे. प्रभारी मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में न्याय के साथ विकास तेजी से आगे बढ़ रहा है. उन्होंने गया जिले में योजनाओं के क्रियान्वयन की सराहना करते हुए कहा कि जहां कहीं भी कमियां पायी जाती हैं, उन्हें संज्ञान में आते ही तुरंत दूर किया जा रहा है. उन्होंने पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि जनहित के कार्यों को प्राथमिकता दें और जनप्रतिनिधियों को समय-समय पर योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराएं. मंत्री ने कहा कि गया जिला आने वाले वर्षों में वैश्विक स्तर पर अपनी अलग पहचान बनायेगा. अमृतसर-कोलकाता औद्योगिक कॉरिडोर जैसे बड़े प्रोजेक्ट के माध्यम से लाखों लोगों को रोजगार मिलेगा और जिले का समग्र विकास सुनिश्चित होगा. भीषण गर्मी को देखते हुए मंत्री ने पेयजल संकट की स्थिति पर गहरी चिंता जतायी. उन्होंने स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग और नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिया कि अगले सात दिनों में युद्धस्तर पर पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था दुरुस्त की जाये, ताकि अधिक से अधिक लोगों को राहत मिल सके.

सरकारी अस्पतालों में बिचौलियों पर सख्ती करें

प्रभारी मंत्री ने सरकारी अस्पतालों में बिचौलियों की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए डीएम को निर्देश दिया कि हर सप्ताह औचक निरीक्षण कराया जाये. किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि पाए जाने पर दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जाये. उन्होंने जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रस्तावित योजनाओं को लागू करने में सीओ और बीडीओ स्तर पर अनापत्ति प्रमाण पत्र में हो रही देरी पर नाराजगी जताते हुए निर्देश दिया कि एनओसी प्राप्त होते ही सात दिनों के भीतर उसे निर्गत किया जाये.

विधायकों व सदस्यों ने उठाये क्षेत्रीय मुद्दे

बैठक में एमएलसी कुमुद वर्मा, विधायक कुमार सर्वजीत, विधायक विनय यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष चिंटू सिंह, 20 सूत्री उपाध्यक्ष द्वारिका प्रसाद सहित सभी सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्र की समस्याएं व सुझाव मंत्री के समक्ष रखे. इस मौके पर जिलाधिकारी शशांक शुभंकर, एसएसपी आनंद कुमार, डीडीसी नवीन कुमार, नगर आयुक्त, अपर समाहर्ता (राजस्व) सहित सभी विभागों के वरीय अधिकारी भी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel