आमस.
थाना क्षेत्र में गुरुवार की शाम स्थानीय पुलिस पदाधिकारियों ने मुहर्रम पर्व के मद्देनजर पुलिस जवानों ने साथ फ्लैग मार्च निकाला. फ्लैग मार्च का नेतृत्व कर रहे आमस थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि हमजापुर, बैदा, अकौना, सुपाई, श्याम नगर नीमा, रमुआचक, सिहुली, कोरमथु और आमस क्षेत्र के कई गांव में फ्लैग मार्च कर स्थानीय लोगों से बात की गयी. इस दौरान मुहर्रम जुलुस के लाइसेंसधारी से जानकारी प्राप्त करने के बाद आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये गये. सभी लोगों से आपसी भाईचारा के साथ शांतिपूर्ण माहौल में त्योहार मनाने की अपील की गयी है. फ्लैग मार्च में पुलिस पदाधिकारी अखिलेश कुमार, बजरंगी सिंह,भीम पासवान,अधीर कुमार पांडेय, प्रवीन सक्सेना, राम व्यास सिंह, रूपेश कुमार और अभय कुमार आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है