गुरुआ. गुरुआ के बगीचा स्थित मैरेज हॉल में गुरुवार को भाजपा कार्यसमिति की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी. इसका नेतृत्व जिलाध्यक्ष प्रेम प्रकाश उर्फ चिंटू सिंह ने किया. इसमें संगठन की मजबूती, आगामी चुनावों की तैयारी और सरकार द्वारा चलायी जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने पर विशेष चर्चा हुई. बैठक में पूर्व एमएलसी डॉ उपेंद्र प्रसाद, प्रदेश मंत्री अमित कुमार दांगी, क्षेत्रीय प्रभारी राजेश कुशवाहा, भाजपा नेत्री रुपम सिन्हा, पूर्व जिप अध्यक्ष करुणा कुमारी, अनिरुद्ध कुमार दांगी, विनोद कुमार मरांडी व विनय कुशवाहा के अलावा प्रमुख पदाधिकारी, कार्यकर्ता व बूथ स्तर के नेता शामिल हुए. बैठक में सभी कार्यकर्ताओं से आग्रह किया गया कि वे अभी से ही चुनावी मोड में आ जाएं और बूथ स्तर पर कमेटी का गठन कर काम में लग जाएं. पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही जनहितकारी योजनाएं आम जनता तक सही ढंग से पहुंचे, इसके लिए संगठन के हर कार्यकर्ता को जिम्मेदारी लेनी होगी. बैठक में यह भी तय किया गया कि गांव-गांव में जाकर चौपालों और जनसंवाद के माध्यम से लोगों को योजनाओं की जानकारी दी जायेगी और पार्टी की नीति एवं नीयत को स्पष्ट किया जायेगा. मजबूत बूथ, मजबूत संगठन के मंत्र को साकार करने के लिए रणनीति बनायी गयी और प्रशिक्षण शिविरों के आयोजन की योजना पर भी चर्चा हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है