बांकेबाजार. राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक सुहर्ष भगत द्वारा प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बांकेबाजार में रोगी कल्याण समिति का गठन किया गया है. निदेशक द्वारा जारी पत्र के अनुसार समिति में राजा रौशन शाहिद एकबाल, रवि शंकर रजक, मनसा देवी, मिथिलेश प्रसाद, विनेश पासवान और प्रियंका कुमारी को सदस्य बनाया गया है. इस समिति गठन की जानकारी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सह सचिव, शासी निकाय, डॉ विद्यानंद सिन्हा ने पत्र के माध्यम से दी. रोगी कल्याण समिति के गठन पर प्रखंड के प्रबुद्ध नागरिकों ने प्रसन्नता जताते हुए नवनामित सदस्यों को बधाई दी है. बधाई देने वालों में रामबरन प्रसाद, नरेश चंद्रवंशी, नरेंद्र सिंह दांगी, शैलेंद्र सुमन, अक्षय चंद्रवंशी, कौशल किशोर, हरिहर प्रसाद और पवन कुमार सहित कई लोग शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है