डुमरिया. महान स्वतंत्रता सेनानी व शेरघाटी के प्रथम विधायक जगलाल महतो की जयंती प्रखंड में आधे दर्जन जगहों पर मनायी गयी. सबसे पहले उनके पैतृक गांव करमौन गांव में स्थापित उनकी प्रतिमा पर फूल माला चढ़ाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया. उसके बाद दांगी सदन बरवाडीह, मध्य विद्यालय कोलसैता, किसान उच्च विद्यालय नन्दई- देवचंदडीह, परिसर में स्थापित प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गयी. श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए वयोवृद्ध पूर्व प्रमुख रामचंद्र सिंह दांगी ने कहा कि महतो जी अंग्रेजों से लड़ते हुए बिहार से ओड़िशा तक गये. वहां पर उन्होंने वेश बदलकर पाठशाला खोली और बच्चों को पढ़ाते हुए आंदोलन को तेज करते थे. आजादी की लडाई में इनकी भूमिका काफी रही. देश आजादी से पहले और बाद में हर समय उन्होंने ने जीवन भर शिक्षा, सड़क और किसान के कल्याण के लिए संघर्ष करने का काम किया करते थे. इस मौके पर वयोवृद्ध समाजवादी नेता सीताराम सिंह दांगी, मिथिलेश कुमार दांगी, महादेव प्रसाद सरपंच, किसान उच्च विद्यालय नंदई देवचंदडीह के प्रधानाध्यापक संतोष कुमार दांगी, कौशल कुमार, वीरेंद्र कुमार,टुनटुन कुमार के अलावा बड़ी संख्या में ग्रामीण व छात्र छात्राओं उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है