वजीरगंज.
सकरदास नवादा पंचायत के पाले टांड में चार दुधारू मवेशियों की मौत करेंट लगने से हो गयी. मवेशी भिखमपुर निवासी प्रेम प्रदीप मांझी, कल्लू मांझी, कारू मांझी व सबुजा देवी का था. पीड़ितों ने बताया कि सभी गायें सोमवार को पाले टांड के तरफ घांस चरने गयी थीं. देर शाम वापस नहीं आने पर खोजबीन की गयी. लेकिन, गायें नहीं मिलीं. सुबह पता चला की चारों गायें विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आने से मर गयी हैं. गायों की मौत से हमें दोहरा नुकसान हो गया है. सभी ने सामूहिक रूप से सीओ को आवेदन देकर आपदा के तहत मुआवजा की मांग की है. ग्रामीणों ने बताया कि पटवन के लिए बधार में ट्रांसफॉर्मर लगाया गया है. तेज आंधी में तार टूट गया होगा. इसकी चपेट में मवेशी आ गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है