आमस. प्रखंड क्षेत्र के हमजापुर से शाहिद इकबाल अपनी माता नाजमा खातून, पिता मो फखरुद्दीन और पत्नी नुसरत परवीन के साथ हज यात्रा पर रवाना हुए. नदीम अख्तर ने बताया कि चारों लोग कोलकाता हज हाउस से एयरपोर्ट गये और वहां से विमान द्वारा हज बैतूल्लाह के लिए मक्का मदीना के मुबारक सफर पर रवाना हुए हैं. हज के सफर पर जानेवालों से लोगों ने भेंट कर दुआ की अपील की. देश दुनिया और विशेष कर बिहार में अमन-शांति व भाईचारा और विकास के लिए दुआ करने की गुजारिश की गयी. हज यात्रियों को विदा करते हुए स्वजन व स्थानीय लोग भावुक दिखायी दिये. इस अवसर पर पूर्व मुखिया खुर्शीद अहमद, मो बदरुद्दीन, पैक्स अध्यक्ष राशिदुल हक, पैक्स सदस्य मो नईमुद्दीन, शकील अहमद, शहुद आलम, नदीम अख्तर, वकील अहमद, ज़ाहिद इक़बाल, जब्बार अहमद, जफरुद्दीन, असिमुद्दीन, हैदर अली, नौशाद आलम, कौसर उस्मान और सदरुद्दीन आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है