शेरघाटी. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दो पिकअप महुआ फूल के साथ चार धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है. प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसकी जानकारी वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने दी है. उन्होंने कहा कि पुलिस को सूचना मिली कि सोनडीहा से भटकुरहा पुल होते हुए चारपहिया वाहन से शराब निर्माण में प्रयुक्त सामग्री का परिवहन किया जा रहा है. सूचना के बाद एएसपी शैलेंद्र सिंह शेरघाटी थानाध्यक्ष को त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया गया. थानाध्यक्ष शेरघाटी ने अन्य पुलिस पदाधिकारी व कर्मियों के साथ सूचना का सत्यापन के साथ कार्रवाई शुरू की. वाहन चेकिंग को देखकर दो पिकअप तेजी से भागने का प्रयास करने लगे, तभी पुलिस बल के सहयोग से दोनों वाहनों सहित चार लोगों को पकड़ लिया गया. एएसपी ने बताया कि पुलिस ने इस दौरान घंघरी गांव निवासी टोनी मांझी, अजीत कुमार, नागेंद्र कुमार के साथ घाघर गांव के रहनेवाले मुन्ना खान को गिरफ्तार किया है. दोनों पिकअप वाहनों की जांच की गयी. जांच के दौरान पिकअप से 62 प्लास्टिक बोरे में 2790 किलोग्राम महुआ फूल व पिकअप के डाला से 62 प्लास्टिक का बोरा में 2790 किलोग्राम महुआ फूल बरामद हुआ. उन्होंने कहा कि पुलिस के पकड़ में आये धंधेबाजों ने बताया कि शराब के निर्माण के लिए महुआ फूल का खरीद बिक्री का काम करते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है