गैंगरेप मामले की जांच करने पहुंचे पुलिस अफसर
प्रतिनिधि, बांकेबाजार.
लुटुआ थाना क्षेत्र में रविवार को एक नाबालिग बच्ची के साथ गैंगरेप के मामले की जांच करने एसएसपी आनंद कुमार के निर्देश पर सोमवार को शेरघाटी एएसपी शैलेंद्र सिंह, इमामगंज सर्किल इंस्पेक्टर बीरेंद्र पासवान व थानाध्यक्ष पप्पू शर्मा घटनास्थल पर पहुंचे. इस घटना के संबंध में परिजनों से जानकारी प्राप्त की. शेरघाटी एएसपी ने लुटुआ थानाध्यक्ष को घटना से संबंधित कई दिशा-निर्देश दिये. गैंगरेप मामले में सोमवार को एफएसएल की टीम घटनास्थल पर पहुंची और साक्ष्य को एकत्रित कर किया है. घटनास्थल पर पहुंची एफएसएल की टीम ने पीड़ित बच्ची के कपड़े, ब्लड एवं घटनास्थल से कई प्रकार के सैंपल जुटकर अपने साथ ले गयी.महिला थाने में प्राथमिक दर्ज
एक नाबालिग बच्ची के साथ गैंगरेप मामले में गया जी स्थित महिला थाना में सोमवार को प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पुलिस द्वारा गैंगरेप में शामिल दोनों नाबालिग को हिरासत कर लिया गया था. उसे गया से आयी महिला थाने की पुलिस को लुटुआ पुलिस ने सौंप दिया. महिला थाने की पुलिस भी सोमवार को घटनास्थल पर पहुंची और पीड़िता के परिजनों से पूछताछ की. घटनास्थल का भी निरीक्षण किया है. इस संबंध में लुटुआ थानाध्यक्ष पप्पू शर्मा ने बताया कि इस घटना में शामिल दोनों आरोपितों को हिरासत लेते हुए महिला थाने की पुलिस को सौंप दिया गया है.बता दें कि
पुलिस ने पीड़िता को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बांकेबाजार में इलाज के लिए भेजा था. वहां से चिकित्सकों ने प्रारंभिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए गया जी रेफर कर दिया है, जहां पीड़िता जीवन और मौत से जूझ रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है