संवाददाता, गया जी आजाद पार्क में गणेश महोत्सव का आयोजन 27 अगस्त से छह सितंबर तक आयोजित होगा. कार्यक्रम की तैयारी को लेकर रविवार को राधे राधे भवन में श्री रामचरित मानस नवाह्न पारायण यज्ञ समिति की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता शिव कैलाश डालमिया ने की. बताया गया कि आजाद पार्क में भव्य पंडाल में मुंबई के लालबाग के प्रसिद्ध राजा गणपति की जैसी विशाल व आकर्षक प्रतिमा स्थापित की जायेगी. प्रतिदिन सुबह भगवान गणेश की पूजा होगी व श्रद्धालुओं के बीच लड्डू प्रसाद का वितरण किया जायेगा. शाम में आरती होगी. महोत्सव के अंतिम दिन शोभा यात्रा निकालकर श्री गणेश की प्रतिमा का विसर्जन किया जायेगा. बैठक में समिति से जुड़े कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है