गया. शहर में समय पर कचरे का उठाव नहीं होने के चलते हर जगह सुबह 10 बजे से बाद तक कचरा फैला रह रहा है. निगम की ओर से एजेंसी को काम देने से पहले दावा किया गया था कि अहले सुबह शहर में सफाई का काम समाप्त कर लिया जायेगा. लेकिन, शहर में फिलहाल कुछ भी ऐसा नहीं दिख रहा है. चांदचौरा के विकास प्रसाद कहते हैं कि पहले यहां पर सुबह आठ बजे तक कचरा का उठाव कर लिया जाता था. इसके साथ सूचना देने पर तुरंत ही कार्रवाई की जाती थी. अब एजेंसी के आते ही ऐसा कुछ भी नहीं दिख रहा है. हर जगह सुबह 10 बजे के बाद तक कचरा फैला हुआ रहता है. बिरजू शर्मा कहते हैं कि किसी तरह का बेहतर काम अब तक निगम की ओर से लोगों के लिए नहीं किया जा सका है. सिर्फ बड़ी-बड़ी बात ही अब तक की जाती रही है. शहर का हाल बेहतर के बदले बदहाल ही हो रहा है.
पार्षद प्रतिनिधि ने जतायी नाराजगी
वार्ड नंबर 41 के पार्षद प्रतिनिधि सह पूर्व पार्षद शशि किशोर शिशु ने विष्णुपद रोड में सड़क किनारे चांदचौरा के पास जमा कचरा पर बैठ कर समय पर कचरा उठाव नहीं होने पर नाराजगी जतायी. पूर्व पार्षद ने कहा कि निगम की ओर से पहले से करायी जा रही सफाई को बंद कर 18 रोड में एजेंसी को करोड़ों रुपये में जिम्मेदारी दी गयी है. हालात यह है कि समय पर कचरा उठाव तक नहीं हो पा रहा है. अहले सुबह कचरा उठाने की बात की जा रही थी. ऐसा अब तक शुरू नहीं हो सका. हालात यह है कि इस रोड में सुबह से ही तीर्थयात्रियों का आना शुरू हो जाता है. गंदगी देख कर नाक-भांव सिकुड़ाने लगते हैं.
तैयार की जा रही शिकायतों की फेहरिस्त
एजेंसी के काम को लेकर हर दिन शिकायत यहां पहुंच रही है. इस तरह से काम करने की छूट किसी को नहीं दी जा सकती है. इसके लिए शिकायत की फेहरिस्त तैयार की जा रही है. अधिकारी को सारी जानकारी दे दी जायेगी. बेहतर व्यवस्था के लिए ही यहां पर एजेंसी को सफाई की जिम्मेदारी दी गयी थी.श्यामनंदन प्रसाद, उपनगर आयुक्त
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है