24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गुरारू थानाध्यक्ष चाहत कुमार को ग्रामीणों ने दी भावुक विदाई

गुरारू थाना परिसर में शुक्रवार को थानाध्यक्ष चाहत कुमार के सम्मान में विदाई समारोह आयोजित किया गया.

गुरारू. गुरारू थाना परिसर में शुक्रवार को थानाध्यक्ष चाहत कुमार के सम्मान में विदाई समारोह आयोजित किया गया. इस मौके पर प्रखंड क्षेत्र के समाजसेवी, जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे. थानाध्यक्ष को अंगवस्त्र, बुके, फूल माला और उपहारों के साथ सम्मानित किया गया. चाहत कुमार ने अपने करीब डेढ़ वर्ष के कार्यकाल को याद करते हुए कहा कि गुरारू क्षेत्र के लोगों से उन्हें जो स्नेह और सम्मान मिला, वह उन्हें जीवन भर याद रहेगा. कोरमथु उप मुखिया सनी सिंह ने बताया कि थानाध्यक्ष ने पीड़ितों की हर संभव मदद की और जनता के बीच विश्वास कायम किया. गुड़रु पैक्स अध्यक्ष नवल यादव और कोंची मुखिया प्रतिनिधि नीतीश कुमार सहित अन्य वक्ताओं ने भी उनकी जनसमर्पित कार्यशैली और पुलिस-पब्लिक सहयोग मॉडल की प्रशंसा की. विदाई के समय ग्रामीणों ने थानाध्यक्ष को बैंड-बाजे के साथ रुकुनपुर गांव तक नम आंखों से विदा किया, जिससे पुलिस अधिकारी भी भावुक हो गये. इस अवसर पर भाजपा नेता डॉ लालजी यादव, मंटू यादव, मिंटू सिंह समेत थाने के सभी पुलिसकर्मी और कई स्थानीय लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel