फतेहपुर. थाना क्षेत्र के पहाड़पुर में आपसी विवाद में एक महिला की मौत हो गयी. मृतका की पहचान पहाड़पुर निवासी नंदकिशोर साव की पत्नी मंजू देवी के रूप में हुई. वहीं घटना की सूचना पर फतेहपुर पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंचकर एक युवती को हिरासत में ले लिया. जानकारी के अनुसार मंजू देवी अपने घर के पास खड़ी थीं. इसी दौरान कुछ बात को लेकर भतीजी के साथ नोक-झोंक होने लगी. इसी दौरान भतीजी ने मंजू को धक्का दे दिया. धक्का लगते ही वह ज़मीन पर गिर पड़ी. सिर में चोट लगने के कारण मंजू बेहोश हो गयी. परिजनों द्वारा उसे इलाज के अस्पताल में भर्ती कराया गया. बेहतर इलाज के गया रेफर कर दिया गया. गया जाने के दौरान महिला की रास्ते में मौत हो गयी. थाना प्रभारी प्रशांत कुमार सिंह ने बताया कि घटना को लेकर शिकायत दर्ज करायी गयी है. युवती को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए गया भेजा जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है