26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गया कॉलेज : पोषण हमारे दैनिक जीवन के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण

भारत सरकार युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के तत्वावधान में आयोजित पोषण पखवारे के अंतर्गत शुक्रवार को गया कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों के द्वारा जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया.

गया. भारत सरकार युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के तत्वावधान में आयोजित पोषण पखवारे के अंतर्गत शुक्रवार को गया कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों के द्वारा जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया. यह कार्यक्रम आठ से 23 अप्रैल तक चलने वाले ”पोषण पखवारे” के तहत लोगों में पोषण के प्रति जागरूकता को लेकर आयोजित किया जा रहा है. एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ प्रियंका कुमारी ने बताया कि पोषण हमारे दैनिक जीवन के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है. मनोविज्ञान विभाग के डॉ रामदेव प्रसाद ने बताया कि हमारे समाज में शिक्षा के अभाव में लोगों की कम उम्र में शादी हो जाने के कारण सही रूप से शरीर का विकास नहीं हो पाता है. जिससे मां और बच्चों को भरपूर रूप से पोषक तत्व नहीं मिल पाते हैं. जिससे जच्चा और बच्चा दोनों बीमार रहते हैं. गरीबी के कारण भी कभी-कभी बच्चों को सही रूप में खानपान नहीं मिल पाता है जिससे बच्चे कुपोषण का शिकार शिकार हो जाते हैं. एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ प्रियंका कुमारी ने बताया कि पोषण पखवारा कार्यक्रम के अंतर्गत डोर टू डोर जाकर कैंपेन, ग्रामीण इलाकों में लोगों का खानपान का एक सर्वे का रिपोर्ट तैयार करना है. साथ हीं नुक्कड़ नाटक वाद विवाद प्रतियोगिता सहित अन्य कार्यक्रमों के माध्यम से जागरूकता अभियान करना है. कार्यक्रम में स्वयंसेवक सावन कुमार, आर्यन कुमार, मधु कुमारी, स्मृति कुमारी, आशीष कुमार, अंकित कुमार, विनायक कुमार, सौरभ कुमार, इश्तियाक आलम, प्रतिभा कुमारी अमित कुमार, सचिन कुमार, राहुल कुमार, मुस्कान कुमारी, अभिषेक कुमार व अन्य ने पोषण संबंधित अपने अपने विचार रखने के साथ ही संकल्प लिया कि कुपोषण दूर भगाना है,पोषण युक्त भारत बनाना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel